17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक उरांव की जयंती आज छत्तीसगढ़ के सीएम आयेंगेे

गुमला : स्वर्गीय कार्तिक उरांव की 95वीं जयंती उनके पैतृक गांव लीटाटोली में मनायी जायेगी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गयी है. यह जानकारी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गुमला के अध्यक्ष पुनई उरांव ने दी. उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को खोड़हा दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया […]

गुमला : स्वर्गीय कार्तिक उरांव की 95वीं जयंती उनके पैतृक गांव लीटाटोली में मनायी जायेगी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गयी है. यह जानकारी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गुमला के अध्यक्ष पुनई उरांव ने दी. उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को खोड़हा दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. दो बजे से जन सभा होगी. इसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे.

जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, सांसद सुदर्शन भगत, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, छत्तीसगढ़ के विधायक डॉ प्रीतम राम, चिंतामणि महाराज, वृहस्पति सिंह, विनय भगत, यूडी मिंज, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव होंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव करेंगी. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व आइपीएस डॉ अरुण उरांव करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व विधायक कमलेश उरांव, बैरागी उरांव, पूर्व आइजी शीतल उरांव, रिटायर्ड आइएएस उपेंद्र नारायण उरांव, गवर्नर के पूर्व ओएसडी प्रकाश चंद्र उरांव, नगर परिषद गुमला के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव भी उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें