हजारीबाग : सदर प्रखंड की चुटियारो पंचायत ग्राम डुमर, सरौनीखुर्द, सरौनी कला व चुटियारों में दीपावली मनायी गयी. शाम होते सभी ने अपने-अपने घरों को दीपों से सजाया. पूरी पंचायत दीपों से जगमगा रही थी. दुकानदारों ने अपनी दुकानों में मां लक्ष्मी की पूजा की. ग्राम डुमर में दो जगह मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी.
एक डुमर चौक के पास व दूसरी बहरा टोंगर में. दोनों जगह श्रद्धा से मां लक्ष्मी की पूजा की गयी. पूजा के दौरान डुमर चौक पर गांव के बुजुर्गों व समाज सेवा करनेवाले लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू राणा, पंकज प्रसाद, संतोष कुमार, बबलू प्रसाद, लव कुमार, सूरज राणा, प्रिंस कुमार, विकास कुमार बहेरा टोंगर के अमृत राम, निर्मल राम, दिलीप राणा, मुकेश राणा, तुलसी राणा, विनोद राम, जलेश्वर राणा, सुकर राणा, धनेश्वर साव ने सहयोग किया. देर रात तक मुहल्लों में बच्चे व युवाओं आतिशबाजी की.