एविएशन सेक्टर की अमेरिकी कंपनी साउथवेस्ट एयरलाइन्स की एक एयरहोस्टेस दो साल पहले की एक घटना को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है.
एयरहोस्टेस ने अपने साथ काम करनेवाले दो पायलटों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2017 में प्लेन के टॉयलेट में खुफिया कैमरा लगाकर कॉकपिट में एक आईपैड पर वीडियो लाइवस्ट्रीम किया था.
मामला पुलिस और अदालत के फेरे में है. एयरहोस्टेस के मुताबिक, उसने और अन्य क्रू सदस्यों ने एयरलाइन से इसकी शिकायत की लेकिन उन्हें चुप रहने कीहिदायत दी गई थी.