16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी तस्करों पर चौपारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पशु लदे वातानुकूलित कंटेनर जब्‍त, दो गिरफ्तार

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित चतरा मोड़ के पास पुलिस ने सोमवार को वातानुकूलित कंटेनर वाहन को जब्‍त किया है. कंटेनर में 23 मवेशी लदे हुए थे. पुलिस ने मौके पर चालक उप चालक को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने जीटी रोड के चतरा मोड़ पर पुलिस पेट्रोलिंग दल के […]

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित चतरा मोड़ के पास पुलिस ने सोमवार को वातानुकूलित कंटेनर वाहन को जब्‍त किया है. कंटेनर में 23 मवेशी लदे हुए थे. पुलिस ने मौके पर चालक उप चालक को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने जीटी रोड के चतरा मोड़ पर पुलिस पेट्रोलिंग दल के साथ अनि अलाउद्दीन खान, शिवदत्त त्रिपाठी ने पुलिस जवानों के साथ वातानुकूलित (फ्रीजर) कंटेनर संख्या एचआर 66बी/3085 को रोका.

जांच करने पर कंटेनर में 23 प्रतिबंधित पशु लदे मिले. जिसमें 22 गाय और एक बैल थे. पकड़े गये चालक मो रियाजुद्दीन (37 वर्ष), पिता मो यूसुफ, ग्राम बैची, थाना पंडुवा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल तथा खलासी ललन शेख (34 वर्ष), पिता खुदा बक्श, ग्राम गोबरा पोसिंग पारा, थाना पंडुवा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल को थाना कांड संख्या 346/19 प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक उपचार कर हजारीबाग जेल भेज दिया.

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग हरिहरगंज के छकरवार से पशु लेकर औरंगाबाद के समीप मेरे कंटेनर में लाद दिये और बोले कि इसे बंगाल लेकर जाओ. कंटेनर का मालिक और पशु तस्‍कर की पहचान की जा रही है. कंटेनर से बरामद मवेशियों को गौरक्षणी में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें