20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा में कश्मीर के लिए प्रार्थना :महाआरती का संदेश नया कश्मीर रच रहा देश

रांची : साल 1989 से हरमू रोड स्थित किशोरगंज में काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह 31 वीं बार है और इस बार महाआरती में कश्मीर को शामिल किया गया है. समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि युवाओं को ताश और बुरी लत से दूर करने के लिए पूजा का […]

रांची : साल 1989 से हरमू रोड स्थित किशोरगंज में काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह 31 वीं बार है और इस बार महाआरती में कश्मीर को शामिल किया गया है. समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि युवाओं को ताश और बुरी लत से दूर करने के लिए पूजा का आयोजन किया गया था.

महाआरती का संदेश नया कश्मीर रच रहा देश
हरमू रोड काली पूजा समिति हर साल महाआरती का आयोजन करती है. महाआरती पिछले 9 सालों से हो रही है. 51 महिलाओं से इसकी शुरुआत हुई थी जो आज 1101 महिलाओं तक पहुंच गयी है. . समिति के अध्यक्ष बताते हैं, महाआरती में हर साल नयी थीम होती है. पिछली बार समिति ने बेटी बचाओं का नारा दिया था, सेना के जवानों के लिए प्रार्थना की. पॉलीथिन मुक्त के लिए प्रार्थना हुई, जल के लिए महाआरती हुई. हर साल सूरत से महाआरती के लिए साड़ी आती है.
इस साल हमारी थीम है महाआरती का संदेश नया कश्मीर रच रहा देश. काली पूजा समिति सिर्फ पूजा तक नहीं हम समाज में कमजोर परिवार की बच्चियों का कन्यादान करती है. ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल बांटने का काम, बिहार में कुछ सालों पहले बाढ़ आयी थी तो हमने वहां भी मदद पहुंचायी थी.
शहर में कहां- कहां हो रही है पूजा
हरमू रोड में काली पूजा स्वागत समिति के साथ- साथ कांके रोड में रॉक गार्डन के समीप पंचवटी काली पूजा क्लब, रातू रोड में नव जागृति क्लब, रातू रोड के देवी मंडप रोड में काली पूजा समिति, हरमू रोड के कमलाकांत मार्ग में काली पूजा समिति, वर्धमान कंपाउंड में कॉसमस क्लब, थड़पखना में अग्रदूत क्लब, महावीर चौक और बाजारटाड़ में नारी सेना की ओर से पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें