तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा का 16वां सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. पहले ही दिन पांच नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. इन विधायकों का निर्वाचन 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में हुआ है.
सोमवार को शुरू होने वाले सत्र में उपचुनाव के नव निर्वाचित विधायक वीके प्रशांत, केयू जिनेश कुमार, टीजे विनोद, एस उस्मान और एमसी कमरुद्दीन हैं, जो सत्र के शुरुआती दिन सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे. उपचुनाव के बाद पहली बार सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में माकपा नीत वाम मोर्चा ने दो सीटों पर और कांग्रेस नीत यूडीएफ ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. विधानसभा के इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है और विपक्ष मंत्रियों और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा सकता है.