जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को बागुहानहातु फुटबॉल मैदान में 201 योजनाओं का शिलान्यास व 163 का उद्घाटन किया. समाराेह काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सीएनटी एक्ट की वजह से 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने में असमर्थ है. टाटा लीज की तरह 30 साल के लिए सरकार सीधे लीज दे रही है.
जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के लोग 25 साल से स्थायी रहने का प्रमाण पत्र दें और सीधे सरकार का लीजधारी बनें. सीएम ने कहा, अब तक तीन लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है, उनकी लीज स्वीकृत हो चुका है. श्री दास ने बिना नाम लिए बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को बरगलाने वाले भी कभी मुख्यमंत्री थे, उन लोगों ने क्या किया? दूसरे मुख्यमंत्रियों ने अपने कार्यकाल में टाटा लीज का पन्ना तक नहीं पलटा. तब वे टाटा स्टील के अधिकारियों संग डिमना घूमते थे. सत्ता से हट गये, तो मालिकाना पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.