बर्खास्त बीएसएफ जवान और हरियाणा चुनाव में करनाल से जेजेपी के टिकट पर मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तेज बहादुर यादव ने बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन होने पर पार्टी छोड़ दी है.
उन्होंने कहा, दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है. उनके खाते में 10 सीटें देवीलाल के आदर्शों की वजह से आई हैं.
बहरहाल, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को भाजपा को राज्य में नयी सरकार के गठन का न्योता दिया. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित मनोहर लाल खट्टर ने यह जानकारी दी. शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा.
खट्टर ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल ने हमें रविवार को सरकार गठन का न्योता दिया है. वह रविवार दोपहर सवा दो बजे राजभवन में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है. जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा. जजपा ने सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन दिया है.