22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ सासाराम में पथराव, 12 पुलिसकर्मी घायल, छात्रों ने रोकी ट्रेन

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ रोहतास, पटना समेत अन्य जिलों में प्रदर्शन सासाराम/पटना : रेलवे के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को पटना, रोहतास, नवादा, औरंगाबाद समेत अन्य जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सासाराम स्टेशन पर सैकड़ों छात्राें ने ने हंगामा किया और परिचालन को बाधित कर दिया. छात्रों ने प्रशासनिक अधिकारियों […]

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ रोहतास, पटना समेत अन्य जिलों में प्रदर्शन
सासाराम/पटना : रेलवे के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को पटना, रोहतास, नवादा, औरंगाबाद समेत अन्य जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सासाराम स्टेशन पर सैकड़ों छात्राें ने ने हंगामा किया और परिचालन को बाधित कर दिया. छात्रों ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. बाद में डीएम के कार्रवाई के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने भी छात्रों पर आठ राउंड आंसू गैस के गोले दागे.
इसके बाद भी छात्र पत्थरबाजी करते रहे. पुलिस ने खदेड़ कर चार उपद्रवी छात्रों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11.30 बजे सैकड़ों की संख्या में छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचे और बुकिंग काउंटर में तोड़-फोड़ करने लगे. छात्रों के उग्र तेवर को देख रेल कर्मचारियों ने बुकिंग काउंटर को बंद कर दिया.
इस दौरान टिकट के लिए लाइन में लगे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. इसके बाद छात्र स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर उग्र प्रदर्शन करने लगे. वहीं, औरंगाबाद के ओबरा में छात्रों ने पैदल मार्च निकाला तथा नवादा में ट्रेनों का परिचालन बाधित रखा. इधर, पटना में रेलवे के निजीकरण और रेलवे से साढ़े तीन लाख से ज्यादा पदों को समाप्त किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया.
छात्रों ने पटना के कारगिल चौक पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. इसके कारण रिक्तियां खत्म हो रही हैं. छात्र बेरोजगार हो रहे हैं और उन्हें रेलवे में नौकरी नहीं मिल रही है. इसको लेकर अन्य जिलों में भी छात्रों ने हंगामा किया.
सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही है अफवाह, इस पर ध्यान न दें : रेलवे
पटना : रेलवे ने निजीकरण के बारे में सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही जानकारी को अफवाह बताया. रेलवे की ओर जारी बयान में कहा गया है कि निजीकरण के साथ ही भर्तियों में कमी की अफवाह के कारण शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में कई स्थानों पर परीक्षार्थियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित किया. सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक भ्रामक पोस्ट वायरल हो रहा था कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है.
यह सरासर गलत है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बयान जारी किया था कि रेलवे में किसी प्रकार की निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है. रेलवे भर्ती बोर्ड की साइट पर दी गयी सूचनाओं पर ही विश्वास करें. रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना के आधिकारिक बेवसाइट http://www.rrbpatna.gov.in और रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के बेवसाइट http://www.rbmuzaffarpur.gov.in जारी किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें