मेदिनीनगर : शहर के रांची रोड रेड़मा स्थित आइटीआइ मैदान के पास ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हुई. इस घटना में चियांकी पंचायत के कुसुमटांड़ निवासी प्रेम सिंह की मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी रिंकी देवी व पुत्र गोलू घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे की है.
मृतक 55 वर्षीय प्रेम सिंह विश्रामपुर प्रखंड में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत था. वह अपने घर से विश्रामपुर के लिए निकला था. इसी क्रम में आइटीआइ मैदान के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. धक्का लगने के बाद मोटरसाइकिल पलट गया और उस पर सवार तीनों सड़क पर गिर गये. इसी बीच ट्रैक्टर का चक्का पंचायत सेवक के ऊपर चढ़ गया. इस घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.