11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना

कोडरमा : चाराडीह स्थित अपने आवास पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना से लाभांवित लाभार्थियों के साथ संवाद किया. खराब मौसम के बावजूद कोडरमा व गिरिडीह जिला से आये 50 से ज्यादा लाभार्थियों ने सांसद से अपना अनुभव सांझा किया. मौके पर सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के […]

कोडरमा : चाराडीह स्थित अपने आवास पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना से लाभांवित लाभार्थियों के साथ संवाद किया. खराब मौसम के बावजूद कोडरमा व गिरिडीह जिला से आये 50 से ज्यादा लाभार्थियों ने सांसद से अपना अनुभव सांझा किया. मौके पर सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के गरीबों के लिए वरदान है.

देश में महंगा इलाज एक गंभीर समस्या थी. लोग गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए घर, गहना व जमीन बेचने को मजबूर हो जाते थे. आज देश की स्थिति यह है कि प्रति मिनट नौ व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. गरीबी के कारण लोगों का सही इलाज नहीं हो पाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के इस दर्द को समझा और पिछले वर्ष झारखंड की धरती से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि इस योजना से 50 करोड़ लोगों को जोड़ा गया है. योजना से पांच लाख तक मुफ्त इलाज कराने की व्यवस्था की गयी है. झारखंड मे ढाई करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है. राज्य के 650 सरकारी और निजी अस्पताल इस योजना मे सूचीबद्ध हैं. झारखंड में अभी तक इस योजना से तीन लाख 25 हजार लोग लाभांवित हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला में इस योजना से 19 अस्पताल सूचीबद्ध हैं और अब तक 4500 मरीज इस योजना से लाभ उठा चुके हैं. योजना के लाभुक गोल्डेन कार्ड बनवाकर देश के किसी भी राज्य में इलाज करा सकते है.
इस अवसर पर भाजपा के कोडरमा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, गिरिडीह के जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, महामंत्री नितेश चंद्रवंशी, कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, जिप सदस्य राजकुमार यादव, पार्षद पिंकी जैन, ईश्वर मोदी, छोटे सरकार, रवि मोदी, नवीन जैन, राजकिशोर प्रसाद, अनूप यादव, सुबोध यादव, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद थे.
संवाद के योजना से लाभांवित मो यूनुस, रीता कुमारी, तापेश्वर दास, संजय पासवान, काजल कुमारी, बालदेव यादव, लक्ष्मी कुमारी, सुशीला देवी, गेंदिया देवी, कुंदन कुमार सिंह, पार्वती देवी, धीरज कुमार, बासुदेव, मरयम खातून, मालती देवी, इदरिस अंसारी, कुंदन विश्वकरमा, सोनाली हेंब्रोम, सुनीता देवी, फूलमाती देवी, सहजादी खातून, मानिता देवी, रूपा देवी, उमेश राणा, तुलसी प्रसाद, छोटे सरकार, लखन सव, रवि कुमार सहित अन्य लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें