12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Army Chief बोले- PoK पर पाक का अवैध कब्जा, वहां आतंकवादियों का नियंत्रण

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) आतंकवादियों द्वारा नियंत्रित है. उन्होंने कहा, जब हम जम्मू-कश्मीर कहते हैं, तो वह पूरा जम्मू-कश्मीर राज्य होता है, जिसमें पीओके और गिलगित-बाल्तिस्तान भी शामिल होता है. इस क्षेत्र को पश्चिमी पड़ोसी ने अवैध तरीके से हथिया […]

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) आतंकवादियों द्वारा नियंत्रित है. उन्होंने कहा, जब हम जम्मू-कश्मीर कहते हैं, तो वह पूरा जम्मू-कश्मीर राज्य होता है, जिसमें पीओके और गिलगित-बाल्तिस्तान भी शामिल होता है. इस क्षेत्र को पश्चिमी पड़ोसी ने अवैध तरीके से हथिया लिया है. कश्मीर में हम जनजीवन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसे बाधित करने की कोशिशें की जा रही हैं.

सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अशांत रखने की पाकिस्तान की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आतंकवादी और उनके आका जितना भी हाथ-पैर मार लें, लेकिन भारत जम्मू-कश्मीर में संपूर्ण अमन-चैन लाकर उसके विकास के अपने अंतिम लक्ष्य में जरूर सफल होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को अपने कब्जे में कर चुके आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास देखना नहीं चाहते हैं. वेअनुच्छेद 370 हटने के बाद से बौखलाये हुए हैं.

सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हैं. कभी इन आतंकियों ने बाहरी राज्यों से आये सेब व्यापारियों की हत्या कर दी, तो कभी दुकानदारों को दुकानें खोलने से रोका और धमकी दी. उन्होंने कहा, इन आतंकियों ने बच्चों को स्कूल जाने से भी रोकने की कोशिश की. दरअसल, यह सब पाकिस्तान की साजिश है. सेना प्रमुख ने कहा कि अनच्छेद 370 के कारण देश के अन्य राज्यों के मुकाबले चार गुना मिल रही सहायता राशि के बावजूद जम्मू-कश्मीर का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. सेना प्रमुख ने कहा कि हमें यकीन है कि अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों की तरह सुधार में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें