7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही लीपापोती

पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में फैली गंदगी से महामारी नहीं फैले. इसको लेकर निगम प्रशासन ने अंचल स्तर पर चूना-ब्लीचिंग की खरीदारी का निर्णय लिया, ताकि वार्ड स्तर पर पर्याप्त मात्रा में चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाये. लेकिन, अंचलों में आपदा के नाम पर खरीदे गये चूना-ब्लीचिंग में घालमेल का खेल शुरू हो […]

पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में फैली गंदगी से महामारी नहीं फैले. इसको लेकर निगम प्रशासन ने अंचल स्तर पर चूना-ब्लीचिंग की खरीदारी का निर्णय लिया, ताकि वार्ड स्तर पर पर्याप्त मात्रा में चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाये. लेकिन, अंचलों में आपदा के नाम पर खरीदे गये चूना-ब्लीचिंग में घालमेल का खेल शुरू हो गया.
खासकर, बांकीपुर व कंकड़बाग अंचलों में लाखों रुपये के डुप्लीकेट चूना-ब्लीचिंग की खरीदारी की गयी. प्रभात खबर ने इस घालमेल से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बावजूद निगम मुख्यालय के वरीय अधिकारियों की नींद नहीं खुली. मामले की जांच करने के बदले खरीदारी में की गयी घालमेल की लीपापोती की छूट दे दिया. यहीं वजह है कि तीन दिनों के बाद भी अंचल में तैनात अधिकारी संचिका दुरुस्त करने में जुटे रहे.
तीन दिनों से देर रात्रि खुली रहती है स्वास्थ्य शाखा : कंकड़बाग अंचल में बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट चूना-ब्लीचिंग की खरीदारी की गयी.
इस मामले को छुपाने के लिए मंगलवार से लगातार देर रात्रि तक कंकड़बाग अंचल की स्वास्थ्य शाखा खुली रहती है, जहां दो सेवानिवृत्त कर्मियों के सहयोग से फाइलों में लीपापोती की जा रही है. निगम सूत्रों ने बताया कि इस खेल में सिर्फ अंचल के अधिकारी व कर्मी शामिल नहीं है. बल्कि मुख्यालय के वरीय अधिकारी भी शामिल हैं. यही वजह है कि अब तक दो दिनों से साक्ष्य मिटाने की छूट दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें