10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : अवैध संबंध में युवक की गला घोंटकर की हत्या

मसौढ़ी : थलपुरा गांव के 28 वर्षीय युवक का बीते बुधवार की रात गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को भीमपुर गांव के बागीचे में फेंक दिया गया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देख परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज […]

मसौढ़ी : थलपुरा गांव के 28 वर्षीय युवक का बीते बुधवार की रात गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को भीमपुर गांव के बागीचे में फेंक दिया गया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देख परिजनों को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक सतीश बिंद की पत्नी मनोरमा देवी ने पास स्थित गांव भीमपुर की सुगिया देवी व उसके पति जीतन मांझी समेत अन्य परिजनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मृतक सतीश बिंद की विधवा मनोरम देवी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति का गांव के सामने भीमपुरा गांव के जीतन मांझी की पत्नी सुगिया देवी के साथ बीते दो-तीन वर्षों से अवैध संबंध था.
आरोप है कि बीते बुधवार की देर शाम पति सतीश घर से शौच करने जाने को कह निकल गया. घर से निकलते ही वह किसी से मोबाइल पर फोन से बात कर रहे थे. सुगिया देवी ने पुलिस को बताया कि इस दौरान वह सुगिया देवी के पास चला गया. घर नहीं लौटने पर जब उसके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गयी तो मोबाइल नहीं लगा. खोजबीन के बाद जब सतीश बिंद का पता नहीं चल पाया तो पत्नी घर आ गयी. इधर बुधवार की सुबह भीमपुर गांव के बगीचे में आम के पेड़ के नीचे शव को देख किसी ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी.
मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सुगिया देवी झांसा में लेकर पति को फोन से अपने घर बुला उसके पति समेत अन्य लोगों ने मिल गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. शव को लाकर बगीचे में फेंक दिया. बताया जाता है कि मृतक का शव पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें