आरा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे पानी से बाहर निकालकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान सज्जन राम के रूप में की गयी. जो स्व नान्ह बूटन राम का पुत्र बताया जाता है.
Advertisement
पानी में डूबने से युवक की मौत
आरा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे पानी से बाहर निकालकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की […]
घटना के बाद कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सज्जन अपनी मां को खाना देने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ लग गयी. लोगों ने उसके शव को बाहर निकाला और घटना की सूचना मुफस्सिल थाने को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
इधर घटना के बाद मृतक की पत्नी बिगनी देवी तथा छोटे-छोटे बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक के दो पुत्र विकास, हरिद्वार तथा तीन पुत्रियां मंगरी, पार्वती तथा बीएफी हैं. घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. घटना की सूचना पाकर जिला पार्षद सदस्य धनंजय कुमार यादव सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग प्रशासन से किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement