17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोर्टल पर मिलेगी करियर से जुड़ी जानकारी

हाजीपुर : स्थानीय राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया. कार्यशाला में जिले के विभिन्न सरकारी स्कूल के शिक्षकों को पोर्टल कैरियर के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में 153 प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया. पोर्टल के बारे में जानकारी मास्टर ट्रेनर गोपाल कृष्ण ने दिया. उन्होंने […]

हाजीपुर : स्थानीय राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया. कार्यशाला में जिले के विभिन्न सरकारी स्कूल के शिक्षकों को पोर्टल कैरियर के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में 153 प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया. पोर्टल के बारे में जानकारी मास्टर ट्रेनर गोपाल कृष्ण ने दिया. उन्होंने बताया कि बिहार कैरियर पोर्टल पर संबंधित कोर्स से लेकर रोजगार व सैलरी तक की जानकारी छात्र-छात्राएं ले सकते है.

इस पोर्टल को छात्र अपने 10 वीं या 12 वीं की पंजीयन संख्या से लॉग इन कर सकते है. साथ में पोर्टल से जुड़कर जीवन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है. प्रशिक्षु शिक्षकों का बताया गया कि अच्छे से पोर्टल के बारे में समझ जाये. ताकि वह अपने-अपने स्कूल में जा कर बच्चों के सही तरीके से पोर्टल के बारे में जानकारी दे सके. यह योजना लगभाग जल्द ही शुरू हो जायेगी.
सरकारी स्कूल के सभी बच्चे अपना मनपसंद इंजिनियरिंग कॉलेज चुन सकते है. पहले बच्चों को किसी भी प्रकार की जानकारी लेने में परेशानी होती थी, लेकिन पोर्टल के चालू हो जाने से बच्चे अच्छे कॉलेज के बारे जानकारी ले सकते है. कार्यक्रम बिहार शिक्षा परिषद और यूनिसेफ का जाइंट योजना के द्वाया आयोजित की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें