15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी गतिविधियों पर अलर्ट, चलाया अभियान

समस्तीपुर : आरपीएफ के आतंकवादी गतिविधियों के अलर्ट पर गुरुवार को समस्तीपुर जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व जीआरपी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने किया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी के कोच की जांच की गयी. इसके बाद दरभंगा सवारी गाड़ी, पवन एक्सप्रेस आदि ट्रेनों […]

समस्तीपुर : आरपीएफ के आतंकवादी गतिविधियों के अलर्ट पर गुरुवार को समस्तीपुर जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व जीआरपी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने किया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी के कोच की जांच की गयी.

इसके बाद दरभंगा सवारी गाड़ी, पवन एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की भी जांच जीआरपी की ओर से की गयी. साथ ही प्लेटफार्म संख्या 6 व 7 को जोड़ने वाली फुट ओवर ब्रिज को भी पुलिस ने खंगाला. हालांकि इसमें कोई भी आवंछित वस्तु पुलिस को हाथ नहीं लगी. इस बावत जानकारी देते हुये जीआरपी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि रेल पुलिस के एलर्ट पर यह जांच की गयी.

इसके बाद यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया. जिसमें नशाखुरानी के प्रति लोगों से विशेष रुप से सावधान रहने को कहा गया. किसी भी अज्ञात व अपरिचित यात्री से किसी तरह का खानपान का व्यवहार नहीं करने को कहा गया. मौके पर अजय कुमार, विजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें