मालबाजार : सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोप में मालबाजार थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित बच्ची माल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्साधीन है. घटना माल ब्लॉक के बंद चाय बागान के मानाबाड़ी में हुई है. पीड़ित बच्ची की नानी बंदाईन उरांव माल थाने में घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करवायी है.
शिकायत के आधार पर पता चला है कि बुधवार दोपहर को बच्ची नानी के साथ घर पर थी. उस समय साइली चाय बागान के चेललाइन श्रमिक बस्ति का युवक ललित टोप्पो उसके घर आया. उसे आंगन में एक चेयर पर बैठने दिया गया. फिर उसने बच्ची की नानी से पीने के लिए पानी मांगा. पानी पीने के बाद आंगन में खेल रही बच्ची के साथ बातचीत करने लगा. फिर चॉकलेट दिलाने के नाम पर युवक बच्ची को बाहर ले गया. फिर चाय बागान के एक झाड़ी में ले जाकर बच्ची के साथ कुकर्म किया.
बच्ची के चिल्लाने से आसपास के लोग पहुंचकर युवक को पकड़ लिया. बच्ची को खून से लथपथ गंभीर हालत में लोगों ने बरामद कर माल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया. वर्तमान में बच्ची वहीं चिकित्साधीन है. उसकी नानी ने माल थाने में शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस ने ललित टोप्पो को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवा दिया है. उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया है.