आसनसोल : शिल्पांचल के आसनसोल में काली पूजा की तैयारियां जोरों पर है. बुधवार से लगातार हो रही बारिश के बावजूद शिल्पकारों के जोश में कोई कमी नहीं आयी है. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद शिल्पकार काली पूजा के मंडप और प्रतिमा के निर्माण में लगे हुए हैं.
क्योंकि 27 अक्तूबर को काली पूजा के आयोजन को देखते हुए आयोजकों की ओर से उन पर दो दिनों के अंदर पूजा मंडप और प्रतिमा निर्माण का दबाव है. प्रत्येक स्थान पर शिल्पकार व सज्जाकार तैयारियों में जुटे हैं. शिल्पांचल में दुर्गोत्सव की तरह ही दीपावली एवं काली पूजा का बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जाता है.
रंग बिरंगी लाइटें, झालरें, आकर्षक साज सज्जा के साथ मंड़पों को बनाया जाता है. आसनसोल के गोपालनगर, अपकार गार्डेन, रेल पार के डीपो पाड़ा आदि स्थानों पर बड़े बजट के मंडपों का निर्माण किया जाता है. कई स्थानों के शिल्पकार अब प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं.