लोहरदगा : लोहरदगा जिला में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बाजार में वीरानी छायी हुई है. वहीं किसानों के खेतों में लगी सब्जियों को नुकसान पहुंच रहा है. जिले में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण दीपावली का त्योहार फीका पड़ने लगा है. बारिश से दीपावली की तैयारियों में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.
वहीं धनतेरस को लेकर जहां व्यवसायियों को अच्छे व्यवसाय की उम्मीद थी वो उम्मीद फिका पड़ने लगा है. व्यवसायियों का कहना है कि यदि मौसम में सुधार नहीं होता है तो उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान होगा. बारिश के कारण बाजार में वीरानगी छायी हुई है. दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं ऐसे में व्यवसायियों को चिंता सताने लगी है.
सोना-चांदी के व्यवसायी संजय वर्मन का कहना है कि मौसम के बदले मिजाज ने बाजार पर प्रभाव डाला है. यदि मौसम में सुधार नहीं होता है तो धनतेरस के दिन भी बाजार सूना रहेगा. इधर, दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे हैं लेकिन ग्राहक कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. व्यवसायी लाखों रुपये का माल धनतेरस के लिए खरीद कर लाये है़ं लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. व्यवसायियों का कहना है कि दुर्गा पूजा में भी बारिश ने व्यवसाय को प्रभावित किया था़ अब दीपावली पर भी मौसम का प्रकोप देखा जा रहा है. व्यापारी लगातार नुकसान उठा रहे हैं.