दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. चुनाव मतगणना का अब तक अंतिम परिणाम तो नहीं आया है मगर ताजा रुझानों में आप फ्लॉप शो ही दिख रहा है. राज्य की 46 सीटों पर लड़ने वाली पार्टी ने मजबूत उपस्थिति का दावा किया था. हालांकि, अभी तक के चुनाव नतीजे केजरीवाल के दिल्ली से बाहर पैर जमाने की महत्वाकांक्षा पर पानी फेर सकता है.
ताजा रुझान के बाद आप के कुमार विश्वास ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया का के एक वक्तव्य का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘इन परिणामों में आगामी समय के लिए देश की राजनीति के बेहद स्पष्ट और आवश्यक संकेत सुनाई दे रहे हैं! ‘सत्ता की रोटी अलटती-पलटती रहती है’ लोहिया जी के इस कथन को सदैव याद रखना चाहिए, किंतु सत्ता की हनक में नेता अक्सर यह बात भूल जाते हैं!’
उन्होंने आगे कहा, वैकल्पिक राजनीति के स्वप्न व करोड़ों लोगों की कमाई,हरियाणा चुनावों का बहाना करके 200 करोड़ के गुप्तादान में बेचकर आत्ममुग्ध बौना व उसका मित्रहंता निर्वीर्य नायाब जो 2 अजगर लाया था वो हरियाणा में शायद इतने आगे निकल गए हैं कि बौने के चिंटुओ तक को नहीं दिख रहे.’
उन्होंने आगे कहा, ईमान और आंदोलन बेचकर 200 करोड़ में 2 कांग्रेसी अजगर खरीदे,बेहयाई से बोले कि “साथियों की पीठ में छुरा घौंपकर हरियाणा चुनाव जीतने के लिए इन गुप्तादानियों के हाथों अपना स्वराज व आत्मा बेची है” पर आख़िर में नोटा तक से नीचे रहे
कहा था फिर कह रहा हूँ,काल का कूड़ेदान प्रतीक्षा में है.
सुबह 11.15 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी को सिर्फ 0.45% वोट ही मिले. इससे पहले लोकसभा चुनावों में भी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी थी. दिल्ली विधानसभा में बंपर बहुमत के साथ सत्ता में आनेवाली पार्टी दिल्ली में एक भी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी. हरियाणा सीएम अरविंद केजरीवाल का गृह राज्य भी है. प्रदेश की कुल 90 में से 46 विधानसभा सीटों पर आप ने उम्मीदवार उतारे, लेकिन जीत किसी को मिलती नहीं दिख रही. हालांकि, पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने में न तो सीएम केजरीवाल ने कोई ज्यादा उत्साह दिखाया और न ही पार्टी के किसी अन्य वरिष्ठ नेता ने.
कुमार विश्वास ने केजरीवाल को अप्रत्यक्ष रूप से दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आगाह किया है. खबर लिखे जाने तक 90 सीटों वाली हरियाणा की स्थिति इस प्रकार है.
भाजपा-37
कांग्रेस- 34
जेजेपी-10
इनेलो- 1
र्निदलीय- 6