Advertisement
विपक्ष ने भाजपा में जानेवाले अपने ही नेताओं को कोसा, कहा- वोट बेचनेवालों को जनता चुनाव में सबक सिखायेगी
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होनेवाले विधायकों पर हमला बोला है़ डॉ उरांव ने कहा कि इन लोगों ने अवसरवादी राजनीति की है़ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और आज वोट बेच कर भाजपा में चले गये़ ऐसे लोगों को जनता सबक सिखायेगी़ […]
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होनेवाले विधायकों पर हमला बोला है़ डॉ उरांव ने कहा कि इन लोगों ने अवसरवादी राजनीति की है़ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और आज वोट बेच कर भाजपा में चले गये़ ऐसे लोगों को जनता सबक सिखायेगी़
कांग्रेस अध्यक्ष डॉ उरांव ने कहा कि ऐसे लोगों का कोई नीति-सिद्धांत नहीं है़ सामाजिक सरोकार और जनता के लिए संघर्ष करनेवाले लोग नहीं है़ इनको केवल चुनाव लड़ना और जीतना है़ जनता सब देख रही है़ जनता के निर्णय को ताक पर रख कर भाजपा में चले गये़ भाजपा ने इनको प्रलोभन देकर फंसाया है़ डॉ उरांव ने कहा कि इस तरह की राजनीति करने वालों की दाल गलने वाली नहीं है़
स्वार्थ और खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही भाजपा : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए हमेशा से ही स्वार्थ और खरीद फरोख्त की राजनीति करती रही है.
साथ ही झूठ और स्वार्थ की राजनीति कर राष्ट्रवाद और विकासवाद के नाम पर राज्य व देश को खोखला कर रही है. आज जितने भी जनप्रतिनिधि व ऑफिसर भाजपा में शामिल हुए, ये सभी जुगाड़ की राजनीति पर विश्वास करने वालेे लोग हैं. इनका उद्देश्य जुगाड़ से विधानसभा तक पहुंचने का है. इनके लिए पार्टी की नीति एवं सिद्धांत कोई मायने नहीं रखता है. ऐसे लोग से समाज या क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा जो प्रतिनिधि खुद का न्याय नहीं कर पाये हो, वो जनता के साथ कैसे न्याय करेंगे.
आदिवासी विरोधी पार्टी में शामिल हुए हैं अरुण व सुखदेव: जन परिषद : आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष अभय भुटकुंवर व महासचिव रतन सिंह मुंडा ने आदिवासी समाज के आइपीएस अरुण उरांव, कांग्रेस के सुखदेव भगत आदि आदिवासी नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर कहा है कि ये नेता विचारधारा से भटक कर स्वार्थ सिद्धि के लिए आदिवासी विरोधी भाजपा पार्टी में शामिल हुए है़ं ऐसे नेताओं ने हमेशा आदिवासी समाज का इस्तेमाल किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement