18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत

बोधगया : बोधगया थाना क्षेत्र के बापू नगर के संतोष मांझी के दो बच्चों की आहर में डूबने से मौत हो गयी. बुधवार की दोपहर में सात वर्षीय आदित्य व पांच वर्षीय गुंजन बापू नगर के पास स्थित आहर की पिंड पर लगे ताड़ का फेदा (फल) उठाने गये थे. इसी दौरान पैर फिसलने से […]

बोधगया : बोधगया थाना क्षेत्र के बापू नगर के संतोष मांझी के दो बच्चों की आहर में डूबने से मौत हो गयी. बुधवार की दोपहर में सात वर्षीय आदित्य व पांच वर्षीय गुंजन बापू नगर के पास स्थित आहर की पिंड पर लगे ताड़ का फेदा (फल) उठाने गये थे.

इसी दौरान पैर फिसलने से बारी-बारी से दोनों बच्चे पानी में गिर गये व बाहर निकलने के फिराक में और गहराई में चले गये. दोपहर होने के कारण काफी देर तक उन्हें किसी ने नहीं देखा और दोनों बच्चों का शव पानी में डूबने के बादपानी के ऊपर आ गया.
संयोग से आहर की पिंड से गुजर रहे पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति ने दोनों बच्चों के शवों को पानी पर तैरते देखा और शोर मचाते हुए लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची बोधगया थाने की पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को मगध मेडिकल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बोधगया थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बच्चों के पिता को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजे की अनुशंसा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें