तापामन में भी गिरावट, पटना का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और अरब सागर में उठ रहे चक्रवात के कारण झारखंड, बिहार और बंगाल समेत नौ राज्यों के लोगों की दीवाली खराब हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, धनतेरस तक इन राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश की आशंका है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. इस बीच, मौसम विभाग ने ओड़िशा के मल्कानगिरि, कोरापुट और गजपति जिलों के लिए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है. तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में पिछले पांच दिनों से हो रही है बारिश
मराठवाड़ा इलाके जालना, औरंगाबाद और बीड़ जिले में स्थिति खराब
65 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज
ओड़िशा
कई इलाकों में रूक-रूक कर हो रही है बारिश
कालाहांडी, बलंगीर, सोनपुर में भारी बारिश
महानदी में जलस्तर बढ़ा, 630 फुट तक भरा हीराकुड बांध, तीन गेट खोले गये
झारखंड
कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश के आसार
रांची के आसपास के इलाकों, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, देवघर तथा धनबाद के कुछ स्थानों पर बारिश की चेतावनी
अन्य स्थानों पर छाये रहेंगे बादल, हो सकती है मध्यम बारिश
बिहार
24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना
अगले दो-तीन दिनों तक अधिकांश हिस्सों में छाये रहेंगे बादल, कुछ क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश
यहां हो सकती है बारिश
जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु, केरल
पहाड़ों में बर्फबारी, बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जतायी गयी है. इससे पहले चोटियों पर बर्फबारी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गयी है. केलांग में न्यूनतम तापमान 0.1 और मनाली में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.