Advertisement
दीपावली गिफ्ट : सरकार देगी गरीब परिवारों को गोल्डेन कार्ड, साल में पांच लाख के मुफ्त व कैशलेस इलाज की होगी सुविधा
शशि भूषण कुंवर पटना : सरकार की ओर से इस दीपावली में गिफ्ट के रूप में गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जायेगा. राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम दीपावली के दिन एक साथ आयोजित किया जायेगा. मुख्य समारोह पटना के फुलवारीशरीफ के सीएचसी में आयोजित होगा. इस कार्ड के माध्यम से गरीब परिवारों को […]
शशि भूषण कुंवर
पटना : सरकार की ओर से इस दीपावली में गिफ्ट के रूप में गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जायेगा. राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम दीपावली के दिन एक साथ आयोजित किया जायेगा. मुख्य समारोह पटना के फुलवारीशरीफ के सीएचसी में आयोजित होगा. इस कार्ड के माध्यम से गरीब परिवारों को साल में पांच लाख का मुफ्त व कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. बिहार राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा इसकी पूरी तैयार कर ली गयी है. इस आशय का पत्र भी सभी जिलों को भेजा जा चुका है.
राज्य में अस्पतालों का तैयार किया जा रहा है पैनल
राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीइओ लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक करीब 24.4 लाख गोल्डेन कार्ड का निर्माण हो चुका है. उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य में अस्पतालों का पैनल तैयार किया जा रहा है.
इसमें 565 सरकारी अस्पताल और 169 निजी अस्पतालों को निबंधित किया गया है. राजधानी के प्रमुख अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ने के लिए समिति के पदाधिकारी खुद अस्पताल प्रबंधकों से मिल कर निबंधन के लिए बातचीत कर रहे हैं. इससे निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा मिल सकेगी.
डीएम को दिया गया निर्देश
अभी तक राज्य के एक
लाख सात हजार मरीजों को मुफ्त में इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इस पर 50.96 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. अभी अस्पतालों को इलाज मद में 92.2 करोड़ का भुगतान किया जाना है. आयुष्मान भारत योजना के राज्य में पांच करोड़ 84 लाख लाभार्थी हैं.
जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है वह वसुधा केंद्रों के माध्यम से गोल्डेन कार्ड का निर्माण कराने की पहल करें. इसके अलावा पंचायती राज विभाग द्वारा नियुक्त किये गये 6188 पंचायतों के कार्यपालक सहायकों द्वारा भी गोल्डेन कार्ड का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए एक प्रखंड की हर पंचायत में एक साथ तीन दिनों के शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement