18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर दास ने गिरिडीह में बताया सरकार का विजन, किसानों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को गिरिडीह में किसानों के प्रति अपनी सरकार का विजन बताया. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े. उन्होंने इस जिला से राज्य के करीब 24 लाख 53 हजार किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना […]

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को गिरिडीह में किसानों के प्रति अपनी सरकार का विजन बताया. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े. उन्होंने इस जिला से राज्य के करीब 24 लाख 53 हजार किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की दूसरी किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये भेजी. जिनके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं, 48 घंटे में उनके खाते में पहुंच जायेंगे.

योजना का लाभ पाने वाले किसानों में 1.80 लाख किसान गिरिडीह जिला के हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गिरिडीह जिला के लिए 300 करोड़ 99 लाख 93 हजार 343 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम के तहत 3,100 सखी मंडल को बैंक लिंकेज के माध्यम से 31 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद किसानों की उपेक्षा कर पश्चिमी औद्योगीकरण का अंधानुकरण किया गया.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही कृषि प्रधान देश भारत, जहां की 70% आबादी गांवों में रहती है, के बारे में किसी ने नहीं सोचा. किसान आत्महत्या को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि किसानों की क्रय शक्ति बढ़ाने, उनकी आय को दोगुना करने के लिए वर्ष 2014 के बाद केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गयी. इसके तहत देशभर के किसानों को अगले 10 वर्ष तक कृषि कार्य हेतु 6 हजार रुपये दिये जायेंगे.

श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना से प्रभावित होकर और किसानों को डबल फायदा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने भी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत किसानों को दूसरी किस्त की 25% राशि दी जा रही है. समय आने पर तीसरी किस्त भी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने झारखंड के 35 लाख किसानों के खाते में 3 हजार करोड़ रुपये देने का लक्ष्य तय किया है. इस योजना से वंचित किसान जल्द अपना निबंधन करायें और योजना की पहली व दूसरी किस्त का लाभ लें.

मुख्यमंत्री ने ने कहा कि आधुनिक युग में तकनीक के सहारे प्रति बूंद ज्यादा फसल उत्पादन कैसे हो, इसकी बारीकियों से अवगत कराने के लिए सरकार ने दो बार किसानों को इस्राइल भेजा है. इस्राइल से प्रशिक्षण लेकर लौट रहे किसान अब मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने क्षेत्र के किसानों को खेती की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं, ताकि किसान अधिक उत्पादन कर अपनी आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर सकें.

पशुपालन भी अपनाएं किसान

मुख्यमंत्री ने किसानों से अनुरोध किया कि सिर्फ कृषि के बल पर किसान अपनी आय को दोगुना नहीं कर सकते. इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए उन्हें पशुपालन भी करना होगा. यही वजह है कि राज्य की गरीब बहनों को 90% अनुदान पर गाय दी जा रही है. युवा भी युवा मंडल बनाकर डेयरी फार्म प्रारंभ करें. सरकार उन्हें 50% अनुदान देगी. ऐसा हुआ, तो हम झारखंड में श्वेत क्रांति का आगाज कर सकते हैं.

किसानों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था

रघुवर दास ने किसानों को बताया कि खेती के लिए सिंचाई के साधनों का होना जरूरी है. पूर्व में बड़े-बड़े बांध बने, लेकिन उसका फायदा किसानों को नहीं मिला. वर्तमान सरकार की नदियों में छोटा बांध बनाने और वर्षा के जल को रोकने की योजना है. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिले, इसके लिए अलग फीडर बनाया जा रहा है, जहां से 6 घंटे सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जायेगी.

इस अवसर पर कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह के विधायक निर्भय शाहाबादी, जमुआ विधायक, गिरिडीह के महापौर, उपमहापौर, कृषि निदेशक छवि रंजन, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी व हजारों की संख्या में किसान, सखी मंडल की महिलाएं व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें