13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, बीसीसीआई में सौरव गांगुली की टीम का परिचय

मुंबई : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भले ही किसी परिचय की जरूरत नहीं है लेकिन बाकी चार पदाधिकारियों का परिचय देना लाजमी है. क्रिकेट प्रशासन में उनके सफर की बानगी इस प्रकार है. * जय शाह, सचिव : इकतीस बरस के जय बीसीसीआई के सबसे युवा पदाधिकारी हैं. गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय […]

मुंबई : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भले ही किसी परिचय की जरूरत नहीं है लेकिन बाकी चार पदाधिकारियों का परिचय देना लाजमी है. क्रिकेट प्रशासन में उनके सफर की बानगी इस प्रकार है.

* जय शाह, सचिव : इकतीस बरस के जय बीसीसीआई के सबसे युवा पदाधिकारी हैं. गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय 2009 से गुजरात क्रिकेट संघ से जुड़े हैं. वह सितंबर 2013 में जीसीए के संयुक्त सचिव बने थे.

* अरुण सिंह धूमल , कोषाध्यक्ष : राजनीतिक परिवार से आये अरुण फिलहाल वित्त राज्यमंत्री हैं. ठाकुर को जनवरी 2017 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया गया था. धूमल 2012 से 2015 के बीच हिमाचल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहे जब ठाकुर इसके अध्यक्ष थे. वह बीसीसीआई में एचपीसीए के प्रतिनिधि रहे.

* जयेश जार्ज, संयुक्त सचिव : पचास बरस के जार्ज को क्रिकेट प्रशासन का बरसों का अनुभव है जो केरल क्रिकेट संघ के सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष रहे. वह 2005 से केसीए से जुड़े रहे हैं.

* महीम वर्मा , उपाध्यक्ष : उनके पिता पी सी वर्मा उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव रहे. महीम सीएयू के संयुक्त सचिव रहे हैं. सितंबर में उन्हें सचिव चुना गया जब संघ को बीसीसीआई से मान्यता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें