नयी दिल्ली: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने पांच पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. इसके जरिए हिन्दी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को इसकी एक हार्ड कॉपी एचसीएल द्वारा दिये गए पते पर भेजना होगा.
बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 नवंबर 2019 है, वहीं आवेदन की हार्ड कापी भेजने की अंतिम तिथि 23 नवबंर 2019 है.
पदों का विवरण तथा शैक्षणिक योग्यता
हिंदी ट्रांसलेटर- इस पद पर दो लोगों की नियुक्ति होनी है. इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से हिन्दी विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार ने स्नातक स्तर तक इंग्लिश को एक मुख्य विषय के रूप में पढ़ा हो या फिर इंग्लिश विषय में मास्टर्स हो और स्नातक स्तर कर हिन्दी को एक मुख्य विषय के तौर पर पढ़ा हो.
इस शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास हिन्दी या इंग्लिश में न्यूनतम एक वर्ष का ट्रांसलेशन का सर्टिफिकेट हो. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. इन पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 18,480 रुपये से 45, 400 रुपये के बीच वेतनमान दिया जाएगा.
स्टेनोग्राफर- इस पद पर तीन लोगों की नियुक्ति होनी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही शॉर्टहैंड में न्यूनतम गति 120 शब्द प्रति मिनट हो और टाइपिंग स्पीड 50 शब्द प्रति मिनट हो. उम्मीदवारों को एमएस ऑफिस की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. संबंधित क्षेत्र में काम करने का न्यूनतम एक साल का अनुभव होना चाहिए.
इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गयी है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 18,280 रुपये से 38,670 रुपये के बीच वेतनमान मिलेगा.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन- हिन्दी ट्रांसलेटर वाले पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. वहीं जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करेंगे उन्हें लिखित परीक्षा के साथ-साथ स्किल टेस्ट से भी गुजरना होगा. लिखित परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर कुल 500 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे या फिर एनईएफटी के जरिये किया जा सकता है.
उम्मीदवार कैसे करें आवेदन
सबसे पहले वेबसाइट https://www.hindustancopper.comपर लॉगइन करना होगा. होमपेज पर ऊपर की ओर करियर सेक्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा.
यहां एडवर्टाइजमेंट नंबर में Estt/1/2008/2019 के आगे शीर्षक Hindi Translator and Stenographer दिया गया है. शीर्षक के आगे व्यू नोटिस ऑप्शनपर क्लिक करें. ऐसा करते ही विज्ञापन खुल जाएगा.
इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें. इसके बाद पिछले वेब पेज पर आएं. अब अप्लाई ऑनलाइन बटन पर टैब करें. खुलने वाले वेबपेज पर न्यू यूजर का ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमे मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें.
इसके बाद आपके मोबाइल पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी. इसकी मदद से लॉगइन करें. इसके बाद विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. ध्यान रहे आवेदन करते समय आपको अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी. ये फाइल 50 केबी से कम होनी चाहिए और इसका फॉर्मेट जेपीजी या जेपीईजी में होना चाहिए.
इसके बाद आवेदन का A4 साइज के पेपर प्रिंट निकाले. इसे विज्ञापम में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपियों के साथ संलग्न करें.
अब आवेदन को एक लिफाफे में डालें. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें. तैयार आवेदन को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के संबंधित पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेज दें.
यहां भेजें आवेदन
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, ताम्र भवन-1
आशुतोष चौधरी एवेन्यु, कोलकाता-700019