Advertisement
पटना : रेप के आरोपित को मिली जमानत, तो फिर कोर्ट में पहुंची चार्जशीट की फाइल
पटना : पटना में रेप जैसे मामलों में भी सेटिंग कर आरोपित काे जमानत दिलाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला राजीव नगर थाने का है. रेप के एक आरोपित व मोतिहारी निवासी संतोष साह की 12 अक्तूबर को जमानत हो गयी और उसके बाद चार्जशीट की फाइल न्यायालय में रिसीव करायी गयी. पीड़िता […]
पटना : पटना में रेप जैसे मामलों में भी सेटिंग कर आरोपित काे जमानत दिलाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला राजीव नगर थाने का है. रेप के एक आरोपित व मोतिहारी निवासी संतोष साह की 12 अक्तूबर को जमानत हो गयी और उसके बाद चार्जशीट की फाइल न्यायालय में रिसीव करायी गयी. पीड़िता के पिता का आरोप है कि चार्जशीट समय पर न्यायालय में नहीं जमा होने के कारण आरोपित को जमानत हो गयी.
उन्होंने बताया कि चार अक्तूबर को ही चार्जशीट न्यायालय को भेजी गयी थी. लेकिन 14 अक्तूबर को रिसीव कराया गया. पिता ने सवाल उठाया है कि अगर चार अक्तूबर को ही चार्जशीट भेजी गयी तो वह न्यायालय के समक्ष कैसे नहीं पहुंची? पिता ने कहा कि राजीव नगर थाने और न्यायालय की दूरी अधिक से अधिक दस किलोमीटर होगी. लेकिन, फाइल वहां पहुंचने में दस दिन कैसे लग गये? आखिर चार्जशीट की फाइल कहां घूम रही थी? आरोपित की जमानत हो गयी, तो दो दिन बाद 14 को चार्जशीट की फाइल रिसीव करा दी गयी.
रो पड़े पिता
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता के पिता रो पड़े. उन्होंने कहा कि सेटिंग के तहत यह व्यवस्था की गयी, ताकि आरोपित को जमानत मिल सके. उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.
नौ जुलाई को दर्ज हुई थी रेप की प्राथमिकी
राजीव नगर इलाके में मोतिहारी निवासी संतोष साह ने अपने पड़ोस की नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में नौ जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपित संतोष साह ने उस समय रेप की घटना को अंजाम दिया था, जब नाबालिग के घर में कोई मौजूद नहीं था. नाबालिग के साथ घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार होने में सफल रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन इस घटना के बाद नाबालिग की हालत काफी खराब हो गयी थी और इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. सात दिन बाद नाबालिग की हालत में सुधार हुआ था और फिर घर वापस लौटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement