13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औसत से 15 प्रतिशत कम या अधिक मतदान वाले 20 केंद्रों की अधिकारियों ने की स्क्रूटनी

59.78 फीसदी हुआ मतदान, सबसे अधिक बूथ संख्या 25 मध्य विद्यालय मिर्जापुर में हुआ 82.64 फीसद मतदान सबसे कम शहर व्यापार मंडल मतदान केंद्र पर 39. 46 फसीद पड़े मत पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं ने डाले वोट कोई भी प्रतिनिधि ने किसी भी बूथ पर आपत्ति नहीं जतायी़ किशनगंज : मतदान के दूसरे दिन […]

  • 59.78 फीसदी हुआ मतदान, सबसे अधिक बूथ संख्या 25 मध्य विद्यालय मिर्जापुर में हुआ 82.64 फीसद मतदान
  • सबसे कम शहर व्यापार मंडल मतदान केंद्र पर 39. 46 फसीद पड़े मत
  • पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं ने डाले वोट
  • कोई भी प्रतिनिधि ने किसी भी बूथ पर आपत्ति नहीं जतायी़
किशनगंज : मतदान के दूसरे दिन मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक डॉ चंद्रभूषण एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सभी बूथों के मतदान की स्क्रूटनी की. स्क्रूटनी में मौजूद सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि स्क्रूटनी में सामान्य रूप से यह देखा जाता है कि एवरेज पोल से 15 फीसदी अधिक या कम किन- किन बूथों पर हुआ है
उन्हीं बूथों के मतदान की प्रतिशत की समीक्षा की जाती है कि एवरेज से कम या अधिक मतदान होने का क्या कारण रहा है़ यदि उनमें किसी बूथ के मतदान के संबंध में संशय या आशंका की स्थिति बनती है तो पुन: मतदान कराया जा सकता है़ डीएम ने बताया कि चुनाव में औसत मतदान 59.78 रहा है़
औसत मतदान से 15 फीसदी अधिक या कम 20 मतदान केंद्र पर मतदान हुए है़ उन सभी 20 मतदान केंद्रों के मतदान संबंधी कागजातों की जांच की गयी़ पीठासीन पदाधिकारी द्वारा डायरी की जांच की गयी. सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि द्वारा भी डायरी एवं कागजातों को पढ़ा गया़
सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि संतुष्ट दिखे़ कोई भी प्रतिनिधि ने किसी भी बूथ पर आपत्ति नहीं जतायी़ इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक एवं डीएम के अलावे प्रशिक्षु आइएएस शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी एवं प्रत्याशी के प्रतिनिधियों में भाजपा के अजीत दास, एआइएमआईएम के ईदु हुसैन एवं अन्य कई लोग मौजूद थे़
इन बूथों पर औसत से 15 फीसदी अधिक या कम मतदान हुए
बूथ संख्या केंद्र वोट पेड़ मतदान प्रतिशत
25 मध्य विद्यालय मिर्जापुर 738 82.64
28 उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनता हाट 600 75.28
32 उत्क्रमित मध्य माखनपोखर उत्तरी भाग 648 79.90
68 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगाछी 790 76.33
148 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेकीपाड़ा 492 44.61
163 चमने मुश्तफा मदरसा बांसबाड़ी 204 44.16
192 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतखमार 790 67.23
193 उत्क्रमित मध्य महेशबथना उत्तरी 909 80.23
194 उत्क्रमित मध्य महेशबथना दक्षिणी 735 76.09
197 मध्य विद्यालय शिमलबाड़ी 889 74.96
201 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हा 658 78.33
205 मदरसा अंजुमन उत्तरी भाग 568 43.43
206 मदरसा अंजुमन दक्षिणी भाग 520 43.19
240 अंबेडकर आवासीय विद्यालय 427 44.76
245 मध्य विद्यालय आशालता 392 42.56
246 व्यापार मंडल सहयोग समिति 551 44.19
247 व्यापार मंडल गेस्ट हाउस 363 39.46
248 व्यापार मंडल गेस्ट हाउस 382 43.07
255 गर्ल्स हाई स्कूल डुमरिया 171 40.52

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें