Advertisement
रांची : पारा शिक्षकों का आंदोलन अनशन में एक पड़ा बीमार
रांची : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. पारा शिक्षक भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रमंडलवार आमरण अनशन व प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर के पारा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. मोर्चा के हृषिकेश पाठक ने बताया कि जब तक पारा शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन […]
रांची : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. पारा शिक्षक भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रमंडलवार आमरण अनशन व प्रदर्शन कर रहे हैं.
मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर के पारा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. मोर्चा के हृषिकेश पाठक ने बताया कि जब तक पारा शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. अनशन पर बैठे शिक्षक नरोत्तम सिंह मुंडा की तबीयत मंगलवार को खराब हो गयी. बुधवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के शिक्षक प्रदर्शन करेंगे.
मोर्चा के संजय दूबे ने कहा कि जनवरी में हुए समझौता के अनुरूप 90 दिनों के अंदर पारा शिक्षकों के लिए नियमावली तैयार करने की बात कही गयी थी. अनशन पर बैठने वालों में नरोत्तम सिंह मुंडा, ऋषिकांत तिवारी, महेश मेहता, सुनील विश्वकर्मा, जग ज्योति बिरवा आिद शामिल हैं.
नया प्रस्ताव तैयार
शिक्षा परियोजना ने पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. नियमावली को लेकर गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक सितंबर में हुई थी. कमेटी की अगली बैठक इस सप्ताह होने की संभावना है. बैठक में नियमावली पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement