Advertisement
पटना : झपट्टामार गिरोह से निबटने को बनीं क्विक रिस्पांस टीमें
पटना : पटना पुलिस झपट्टा मार कर मोबाइल, सोने की चेन व रुपयों से भरा बैग छीनने वालों से परेशान है. इसकी धर पकड़ को लेकर सोमवार को 14 क्विक रिस्पांस टीमें (क्यूआरटी) सड़कों पर उतारी गयी हैं. सोमवार को इस टीम ने शहर के कई बैंकों के अंदर-बाहर जांच अभियान चलाया. हालांकि झपट्टामार गिरोह […]
पटना : पटना पुलिस झपट्टा मार कर मोबाइल, सोने की चेन व रुपयों से भरा बैग छीनने वालों से परेशान है. इसकी धर पकड़ को लेकर सोमवार को 14 क्विक रिस्पांस टीमें (क्यूआरटी) सड़कों पर उतारी गयी हैं. सोमवार को इस टीम ने शहर के कई बैंकों के अंदर-बाहर जांच अभियान चलाया. हालांकि झपट्टामार गिरोह के सदस्यों को नहीं पकड़ा जा सका है.
एक टीम में शामिल हैं एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और चार जवान : एसएसपी के निर्देश पर बनी क्यूआरटी में एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा व चार जवानों को शामिल किया गया है. इन पुलिसकर्मियों को बाइक से गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें रोक-टोक की नीति से चेकिंग करने के निर्देश दिये गये हैं. खास बात यह है कि सोमवार को सभी टीमों को पटना शहर के हर इलाके में तैनात कर दिया गया है.
बैंकों में हुई चेकिंग : आमतौर पर जो भी मामले छिनतई के सामने आये हैं, उनमें एक बात स्पष्ट थी कि सभी पीड़ित बैंक से रुपये निकाल कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. इसके कारण शहर के तमाम बैंकों की सोमवार को चेकिंग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement