मीनापुर : एनएच-77 स्थित मकसूदपुर पुल के पास औराई के अंचल कर्मी से रविवार की देर शाम हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर प्रभात नगर निवासी संतोष कुमार औराई अंचल में कार्यरत हैं. इनकी प्रतिनियुक्ति अनुमंडल कार्यालय पूर्वी में भी है.
वे तीन दिन औराई व शेष दिन एसडीओ पूर्वी के कार्यालय में सेवा देते हैं. रविवार की शाम औराई से अपने डेरा के लिए बाइक से जा रहे थे. मकसूदपुर पुल के नजदीक पहुंचे तो पीछे से अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से बाइक लगा कर घेर लिया. एक ने सिर पर पिस्टल सटा दिया. उसके बाद पर्स, लैपटॉप, पैनकार्ड, आधार कार्ड, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस व बाइक लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ फरार हो गये. संतोष ने इसकी लिखित शिकायत मीनापुर पुलिस से की है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.