घर से निकल कर अचानक वैन के आगे आ गया था कुत्ता
सही-सलामत होने पर भी परिवार ने गाड़ी में की तोड़फोड़
घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह नगर की
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह नगर में एक पालतू कुत्ते के मालिक और परिवार के सदस्यों ने एक स्कूल वैन के चालक शिवम को दम भर पीट दिया. वैन के चालक का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसकी गाड़ी के सामने अचानक वह कुत्ता आ गया था. हालांकि कुत्ते को खरोंच तक नहीं आयी थी.
घटना सोमवार की है. वाहन में डीपीएस स्कूल के छात्र बैठे थे. वाहन मालिक रमेश गुप्ता ने बताया कि उसकी वैन का ड्राइवर शिवम है. वह डीपीएस स्कूल के छोटे बच्चों के लेकर उनके घरों पर छोड़ने जा रहा था. वीर कुंवर सिंह नगर में एक घर से एक कुत्ता अचानक रोड पर निकल आया और गाड़ी के सामने आ गया.
ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दी. कुत्ता को कुछ नहीं हुआ, लेकिन कुत्ते के पालक घर से निकले और ड्राइवर को पीटने लगे. इन लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. घटना के समय गाड़ी में मासूम बच्चे बैठे हुए थे. वे ड्राइवर से मारपीट करते व शीशा तोड़ते देख दहशत में आ गये और जोर-जोर से चीख-चीख कर रोने लगे.