बैरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र में खिरियाघाट स्थित चंदन हार्डवेयर की दुकान में चोरों ने रविवार की रात्रि में लाखों की चोरी कर ली है. इस संबंध में हार्डवेयर के प्रोपराइटर चंदन कुमार ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है.
चंदन कुमार ने आवेदन में बताया है कि जब वह सुबह अपनी दुकान में आया तो देखा कि खिड़की के रास्ते चोर दुकान में घुसे हैं और दुकान से लैपटॉप, दो एलईडी टीवी, पानी का मोटर तथा चेक वालों एवं मीटर फिटिंग के सामान चुरा ली गयी है. जिसकी कीमत लाखों में है. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में चोरी की शिकायत की. थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पदाधिकारियों को भेजकर इसकी जांच करायी जा रही है. उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.