Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में कुल 72 सीट पर लड़ी थी भाजपा, 37 पर मिली थी जीत, जानें अन्य पार्टियों के बारे में
मनोज कुमार सिंह रांची : झारखंड विधानसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 72 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से 37 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी जीते थे. वहीं एक सीट पर जमानत जब्त हो गयी थी. इस चुनाव में कुल 65 दलों ने 261 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. […]
मनोज कुमार सिंह
रांची : झारखंड विधानसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 72 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से 37 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी जीते थे. वहीं एक सीट पर जमानत जब्त हो गयी थी. इस चुनाव में कुल 65 दलों ने 261 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. वहीं 363 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी किस्मत आजमायी थी.
गत चुनाव में किसी निर्दलीय प्रत्याशी को जीत नसीब नहीं हुई थी. छह राष्ट्रीय पार्टियों ने भी अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें तीन पार्टियों (एनसीपी, माकपा व भाकपा) का खाता भी नहीं खुल सका था. वहीं तीन राष्ट्रीय दलों (भाजपा, कांग्रेस व बसपा) ने 44 सीटें जीती थी. राज्य स्तरीय चार पार्टियों (राजद, आजसू, झामुमो व झाविमो) को 32 सीटें मिली थी.
झामुमो ने 79 सीटों पर प्रत्याशी उतारा था. इसमें 19 सीटों पर उनके उम्मीदवार जीते थे. वहीं झारखंड विकास मोरचा ने 73 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. झाविमो के 55 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. आठ प्रत्याशी जीत पाये थे. आजसू एक मात्र ऐसी पार्टी थी, जिसके किसी उम्मीदवार की जमानत जब्त नहीं हुई थी. आजसू ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था, इनमें से पांच सीटों पर इसे जीत हासिल हुई थी.
पांच साल में बदल गयी स्थिति
वर्ष 2014 के बाद अब 2019 में राजनीतिक हालात बदल गये हैं. पार्टियों ने सीट पायी व खोयी है. झाविमो के टिकट से 2014 में चुनाव जीते छह विधायक (नवीन जायसवाल, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, जानकी यादव, गणेश गंझू, आलोक चौरसिया) अब भाजपा में हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने भी भाजपा में इनके विलय को मान्यता दे दी है.
इस तरह वर्तमान विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 43 हो गयी है. आजसू के लोहरदगा के विधायक को एक मामले में सजा मिल गयी थी, इस कारण उनकी सदस्यता चली गयी थी. यहां हुए उप चुनाव में कांग्रेस के सुखदेव भगत जीते. उधर कोलेबिरा सीट से 2014 में चुनाव जीतने वाले झारखंड पार्टी के एनोस एक्का को भी एक मामले में सजा हो गयी थी. इस कारण वहां उप चुनाव हुआ. कांग्रेस के विल्सन कोनगाड़ी ने यह सीट जीत ली. इससे विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायकों की संख्या सात से बढ़ कर आठ हो गयी है.
वोट में महिलाओं का प्रतिशत था अधिक
2014 के विधानसभा सभा चुनाव में मतदान करने के प्रतिशत में महिलाएं पुरुषों से आगे थीं. चुनाव में कुल 2,08,52,808 मतदाता थे. इसमें 98,96,924 महिलाएं थीं. पुरुष मतदाता की संख्या 1,09,55,854 थी.
इसमें 72,20,106 पुरुषों ने मतदान किया था. वहीं 66,31,260 महिलाओं ने हिस्सा लिया था. कुल संख्या का करीब 65.90 पुरुषों ने मतदान में हिस्सा लिया था. वहीं करीब 67 फीसदी महिलाओं मतदान में हिस्सा लिया. अन्य श्रेणी के करीब 30 मतदाता 2014 के चुनाव वक्त चिह्नित थे. इसमें एक भी मतदाता ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था. इस चुनाव में 2584 मत रिजेक्ट हुए थे.
क्या था 2014 में चुनाव परिणाम
दल चुनाव लड़े जीते मत प्रतिशत
भाजपा 72 37 31.26
झामुमो 79 19 20.43
कांग्रेस 62 06 13.96
झाविमो 73 08 9.99
आजसू 08 05 3.68
बसपा 61 01 1.82
माले 39 01 1.52
जेबीएसपी 10 01 0.79
झारखंड पार्टी 19 01 1.1
एनएसएएम 09 01 0.49
एमसीओ 13 01 1.02
झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में पार्टियों का प्रदर्शन
कुल 65 दलों के 261 और 363 निर्दलीय प्रत्याशियों ने लड़ा था चुनाव
राज्य स्तरीय पार्टियां राजद, आजसू, झामुमो और झाविमो को 32 सीटों पर मिली थी जीत
झामुमो ने 79 सीटों पर प्रत्याशी उतारा था. इसमें से 19 सीटों पर उनके उम्मीदवार जीते थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement