19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने बिहार की उम्मीदों पर फेरा पानी, 56-25 से हराया

पटना : 70वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने बिहार को 56-25 से हरा कर मेजबान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस हार से बिहार टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. बालक वर्ग में मेजबान बिहार ने पश्चिम बंगाल को 48-45 से पराजित किया. पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही […]

पटना : 70वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने बिहार को 56-25 से हरा कर मेजबान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस हार से बिहार टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. बालक वर्ग में मेजबान बिहार ने पश्चिम बंगाल को 48-45 से पराजित किया.
पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग की गत चैंपियन केरल के साथ-साथ पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान की टीम भी अंतिम 8 में पहुंच गयी. बालिका वर्ग की गत चैंपियन तमिलनाडु के साथ-साथ महाराष्ट्र, पंजाब, केरल और उत्तरप्रदेश की टीमें भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गयी हैं.
बालक वर्ग में बिहार की उम्मीदें बरकरार
बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के चौथे दिन लेवल एक में क्वालिफाइ करने के लिए हुए मुकाबले में मेजबान बिहार के बालकों ने जहां बंगाल को 48-45 से हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी हैं.
बालक वर्ग में बिहार और बंगाल के मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन रनिंग, डिफेंड, पासिंग के सहारे उम्दा प्रदर्शन किया. बिहार की ओर से कुशाग्र, मनु ने काफी अच्छा खेल दिखाया. बिहार टीम तीन क्वार्टर में और पश्चिम बंगाल एक क्वार्टर में आगे रही. बिहार को सोमवार को एक मैच और खेलना है.
बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ के आगे बिहार की बालिका टीम शुरू से ही कमजोर नजर आयी. नतीजा हुआ कि बिहार के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही सुलोचना, अनूपा भी अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सकी. छत्तीसगढ़ की एलिजाबेथ एक्का ने अपनी बेहतरीन ड्रिबलिंग, पासिंग की बदौलत कोर्ट पर मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया. एलिजाबेथ ने अकेले 24 अंक बनाये.
बालक वर्ग के लेवल एक के ग्रुप ए में खेले गये लीग मुकाबले में गत चैंपियन केरल ने लगातार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. केरल ने महाराष्ट्र को 72-56 से हराया. इस मुकाबले में केरल से प्रणव प्रिंस ने 19, एरोन ने 15, टॉम जोश ने 15 अंक बनाये. महाराष्ट्र से यश राज ने 11, रजा शेख ने 11, प्रीतिश ने 10 अंक अर्जित किये. मैच को केरल ने अवश्य जीता, लेकिन तीसरे व चौथे क्वार्टर में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने जोरदार टक्कर दिया. चारों क्वार्टर का स्कोर इस प्रकार रहा 24-7, 18-10, 18-18, 12-13 था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें