7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार के विवि में महिला शिक्षक सबसे कम

पटना : बिहार के विश्वविद्यालय सहित सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में महिला शिक्षकों की संख्या देश में सबसे कम हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में 78.97 फीसदी शिक्षक पुरुष हैं. जबकि महिला शिक्षकों की संख्या केवल 21.3 फीसदी हैं. इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में बतौर शिक्षक महिलाओं की संख्या […]

पटना : बिहार के विश्वविद्यालय सहित सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में महिला शिक्षकों की संख्या देश में सबसे कम हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में 78.97 फीसदी शिक्षक पुरुष हैं.
जबकि महिला शिक्षकों की संख्या केवल 21.3 फीसदी हैं. इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में बतौर शिक्षक महिलाओं की संख्या निराशाजनक है.
उनके कोटे की सीटें प्रदेश के अधिकतर विश्वविद्यालयों में खाली पड़ी हैं. इस बात का खुलासा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से जारी की गयी अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट (एआइएसएचइ सर्वे रिपोर्ट 2018-19 ) से हुआ है.
उच्च शिक्षा में देश भर में कुल 57.8 फीसदी पुरुष और 42.2 फीसदी प्रतिशत महिला शिक्षक हैं. इस लिहाज से बिहार की स्थिति चिंताजनक है.
शिक्षकों के लिंगानुपात आंकड़े से पता चलता है कि दोनों पड़ोसी प्रदेशों मसलन उत्तरप्रदेश और झारखंड, बिहार से अच्छी स्थिति में हैं. झारखंड में पुरुष शिक्षक 69.8 फीसदी और महिला शिक्षक 20.2 प्रतिशत हैं. उत्तरप्रदेश के विश्वविद्यालयों में पुरुष शिक्षक 67.5 फीसदी और महिला शिक्षक 32.5 फीसदी हैं.
दूसरे पदों पर भी स्थिति ठीक नहीं
उच्च शिक्षण संस्थाओं में टीचर के अलावा दूसरे पदों पर भी महिलाओं को नौकरी देने में भी बिहार के उच्च शिक्षण संस्थान नाकाम रहे हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में गैर शिक्षकेत्तर पुरुष स्टाफ 84.6 फीसदी है.
इसी वर्ग में महिला स्टाफ 15.4 फीसदी है. यूपी के उच्च शिक्षण संस्थानों में गैर शिक्षकेत्तर महिला स्टाफ की संख्या केलव 21.5 फीसदी है. एआइएसएचइ सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक देश में महिलाओं के लिए 13 विश्वविद्यालय हैं. इनमें बिहार में केवल एक विश्वविद्यालय है. हालांकि बिहार के पड़ोसी राज्यों मसलन झारखंड और उत्तरप्रदेश में सिर्फ महिलाओं के लिए लिए एक भी विश्वविद्यालय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें