Advertisement
दानापुर : अपराध की योजना बनाते चार गिरफ्तार
एक पिस्टल, चार गोलियां, दो मैगजीन व एक बाइक बरामद दानापुर : शनिवार की देर रात बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात गोलापर रामजनकी मंदिर स्थित मुन्ना चाय की दुकान के पास इकट्ठे हुए चार अपराधियों को […]
एक पिस्टल, चार गोलियां, दो मैगजीन व एक बाइक बरामद
दानापुर : शनिवार की देर रात बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात गोलापर रामजनकी मंदिर स्थित मुन्ना चाय की दुकान के पास इकट्ठे हुए चार अपराधियों को घेराबंदी कर धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के दौरान एक पिस्टल, चार गोली, दो मैंगजीन व एक बाइक बरामद की गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि हत्याकांड के आरोपित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गोलापर रामजनकी मंदिर के पास इकट्ठे हुए हैं.
इस पर दारोगा संत लाल सिंह व पुलिस बल के साथ गोलापर रामजनकी मंदिर के पास मुन्ना चाय दुकान पर छापेमारी कर चार अपराधियों कोगिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में रजिस्ट्री ऑफिस निवासी दीपक शर्मा के पास से लोडेड पिस्टल के साथ दो गोली बरामद.
सतीचौड़ा निवासी रमेश कुमार सिंह से एक मैंगजीन, दो गोली बरामद की. जनकधारी लाल रोड निवासी अजय कुमार उर्फ बिलाई व गाभतल निवासी सन्नी पासवान उर्फ छोटका सन्नी शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 16 अगस्त 2016 को गोलापर निवासी व भाजपा नेता अशोक जायसवाल की हत्याकांड में चार बदमाश आरोपित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement