जहानाबाद : देश के ग्राम पंचायतों में पुरस्कार प्राप्त करने मे प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाला मखदूमपुर प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत धरनई बना है. भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत धरनई को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार में चयन हुआ है. देश में पंचायत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्देशक चंद्रशेखर सिंह ने पत्रांक 6494 दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को पत्र के द्वारा जिला पदाधिकारी जहानाबाद को पत्र भेजा गया है. जिसमें ग्राम पंचायत धरनई को पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीन तीन पुरस्कारों में चयन का चर्चा है.
पंचायत को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवमं बाल पुरस्कार ग्राम पंचायत अवार्ड लिए चयन किया गया है. यह तीनों राष्ट्रीय पुरस्कार नयी दिल्ली में 23 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री पंचायती राज विभाग नरेंद्र सिंह तोमर, ग्रामीण विकास कृषि विभाग मंत्रालय भारत सरकार सचिव अमरजीत सिन्हा के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा. जिसमें आदर्श ग्राम पंचायत धरनई के मुखिया अजय सिंह यादव को तीनों पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा.
आदर्श ग्राम पंचायत धरनई देश का प्रथम ग्राम पंचायत पुरस्कार पाने एवं विकास कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है. आदर्श ग्राम पंचायत धरनई वर्ष 2017 में भी दीन दयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार एवं वर्ष 2018 में मनरेगा पुरस्कार मिला है जो पूरे देश में 12 पंचायतों को मनरेगा पुरस्कार मिला था. धरनई को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है एवं मुखिया अजय सिंह यादव को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार स्मार्ट विलेज पुरस्कार एवं विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों तथा जिला एवं राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है. यह सभी पुरस्कार मुखिया के विकास कार्य एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाने एवं ईमानदारी मेहनत लगन से उत्कृष्ट कार्य करने लिए पुरस्कृत किया जाता है.
मुखिया ने बताया कि 23 अक्टूबर 2019 को नयी दिल्ली में तीन पुरस्कार एक साथ प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. आदर्श ग्राम पंचायत धरनई देश का प्रथम पंचायत पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बन गया है और विकास कार्यों में भी देश स्तर पर धरनई प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सभी पुरस्कार पाने के लिए पंचायत के ग्रामीणों एवं वार्ड सदस्यों एवं पंचायत स्तरीय कर्मचारियों प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन का मुझे सहयोग मिला है. जिससें पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य का नाम रोशन देश विदेश दुनिया में होता है. पंचायत वासियों में खुशी का लहर है.