-शहर के बर्तन कारोबारियों ने धनतेरस को लेकर अपना स्टॉक किया फुल
पटना: धनतेरस के मौके पर नये बर्तन खरीदने की परंपरा है. इस बार धनतेरस शुक्रवार (25 अक्तूबर) को है. इसे लेकर राजधानी में बर्तन की दुकानें सजने लगी हैं. मार्केट की बर्तन दुकानों में नये-नये डिजाइन उपलब्ध हैं. यहां स्टील, पीतल और तांबे के बर्तन सजे हैं. धनतेरस पर इन्हें खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए इस पर्व को भुनाने के लिए कारोबारियों ने इस बार अलग-अलग डिजाइनदार बर्तन मंगाये हैं. कंकड़बाग मेन रोड स्टील के बर्तनों का सबसे बड़ा मार्केट है. यहां लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानें हैं. इसके अलावा बोरिंग रोड, कदमकुआं, राजा बाजार, बोरिंग कैनाल रोड, चिरैयाटांड़, न्यू मार्केट, सब्जीबाग आदि इलाके में दुकानें लगभग सज कर तैयार है.
मार्केट में बर्तन हर वर्ग के लिए उसके बजट के मुताबिक उपलब्ध है. दस रुपये से लेकर 20 हजार तक में यह है. दुकानदारों के अनुसार घरों में अब स्टील के बर्तनों का उपयोग अधिक होता है, इसलिए स्टील के बर्तनों की पूरी रेंज हैं. जग, थाल , कटोरी, गिलास, प्लेट, स्शपैन, कड़ाही, मिल्कपॉट, फ्रूट बॉस्केट के अलावा पीतल, तांबे और कांसे के बर्तन की भी मांग है. इसके अलावा नॉन स्टिक बर्तनों की मांग भी है. सबसे ज्यादा मांग स्टील के बर्तनों की है. इस समय स्टील के बर्तन 190 रुपये 350 रुपये, पीतल के बर्तन 400- 500 रुपये, तांबे के बर्तन 500- 600 रुपये प्रति किलो हैं. प्रसाद ने बताया कि पीतल-तांबे के बर्तनों का चलन अब धीरे-धीरे लौट रहा है. कुछ नयी कंपनियों में पीतल के बर्तनों की वैराइटी दी है.
एक नजर में (भाव रुपये में)
ड्रम सेट -4000 से 20 हजार
डिनर सेट – 800 से 3500
टी सेट – 400 से 1500
शरबत सेट – 200- 900
कैटलरी सेट 350 से 1800
कैसरोल सेट- 650 – 1000
मिल्क पॉट – 150 – 700
किचेन स्टैंड- 900- 1800
फूल डलिया – 300- 450
कॉपर बोतल- 400- 700
कॉपर ग्लास – 80- 150
कॉपर मटका – 2400
फ्रट बॉस्केट – 200- 450
पुरी बेलन – 350
कार्नर रैक – 450 – 800
डब्बा रैक- 350 से 800
शू रैक- 700- 1600
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.