13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर मॉनसून धमाका : किसी को साइकिल, किसी को गिफ्ट में मिला डिनर सेट

रांची : प्रभात खबर माॅनसून धमाका का उपहार वितरण कार्यक्रम शनिवार को बंगाली फील्ड धुर्वा और सामुदायिक भवन सेक्टर तीन में हुआ. हजारों पाठकों को साइकिल, डिनर सेट, थर्मल फ्लास्क, प्लास्टिक कंटेनर, डफल बैग, कॉफी मग, स्नैक सेट, टब, मचिया और डस्टबीन देकर सम्मानित किया गया. उपहार वितरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इसके […]

रांची : प्रभात खबर माॅनसून धमाका का उपहार वितरण कार्यक्रम शनिवार को बंगाली फील्ड धुर्वा और सामुदायिक भवन सेक्टर तीन में हुआ. हजारों पाठकों को साइकिल, डिनर सेट, थर्मल फ्लास्क, प्लास्टिक कंटेनर, डफल बैग, कॉफी मग, स्नैक सेट, टब, मचिया और डस्टबीन देकर सम्मानित किया गया.

उपहार वितरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इसके पहले ही पाठकों की भीड़ जुटने लगी थी. दिनभर पाठकों की कतार लगी रही. बच्चे हो या बड़े सभी उत्साहित थे. पाठक तीन महीने से माॅनसून धमाका का कूपन संग्रहित कर रहे थे. इस माैके पर प्रसार विभाग के संतोष वर्मा, विजय सिंह, राज वर्मा, कृष्णकांत झा, सुनील यादव, विनोद राणा और सुदिप्तो डे उपस्थित थे.
21 को कोकर में पुरस्कार वितरण : मॉनसून धमाका का अगला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 21 अक्तूबर को कोकर स्थित इलेक्ट्रिक बोर्ड, चूना भट्टा के पास और लालपुर स्थित सामुदाायिक भवन में होगा.
पुरस्कार पाकर गदगद हुए पाठक, खुशी जतायी
प्रभात खबर माॅनसून धमाका का उपहार वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को पुरस्कार मिला. कुटे निवासी ननको टोप्पो को साइकिल मिली. उन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनका दीपावली गिफ्ट है. धुर्वा निवासी सुरेश प्रसाद और सेक्टर चार निवासी संजय कुमार को उपहार के रूप में डिनर सेट मिला.
सेक्टर तीन निवासी किशोर कुमार को डफल बैग, प्रकाश नगर निवासी भगवान सिंह, डोरंडा निवासी नाहिद सब्बीर, धुर्वा निवासी मयंक भारद्वाज व नर्स कॉलोनी धुर्वा निवासी हर्षा रेश्मी को प्लास्टिक कंटेनर मिला. मोंटेसनरी मैदान निवासी पूजा गुप्ता को स्नैक सेट मिला. धुर्वा निवासी नरेश प्रसाद सिन्हा को थर्मल फ्लास्क मिला. डैम साइड धुर्वा निवासी बीएन प्रसाद, धुर्वा निवासी आरडी भट्टाचार्य, नामकुम निवासी दीपक कुमार प्रमाणिक को उपहार स्वरूप कॉफी मग मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें