कांके : थाना क्षेत्र के पोटपोटो नदी पुल पर 147 नंबर पोल के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें 108 एंबुलेंस से रिम्स भेजा. घटना रात लगभग 9:20 बजे की है. युवक-युवती बाइक जेएच01सीएन-1087 से कांके से रांची की ओर जा रहे थे.
तेज गति के कारण बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोटें लगी है. वहीं युवती भी बेसुध थी. उसके सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आयी है. बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी थी.