22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, सात दिनों से चुटिया इलाके में नहीं मिल रहा पानी

कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य के दौरान फटा पाइप पाइप की मरम्मत की जा रही है, आज से शुरू हो सकती है आपूर्ति रांची : चुटिया इलाके में पिछले सात दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन इसकी जानकारी जुडको […]

कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य के दौरान फटा पाइप
पाइप की मरम्मत की जा रही है, आज से शुरू हो सकती है आपूर्ति
रांची : चुटिया इलाके में पिछले सात दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन इसकी जानकारी जुडको के अधिकारियों ने पीएचइडी को नहीं दी.
इस वजह से पाइप लाइन की मरम्मत नहीं की जा सकी. शुक्रवार को शिकायत मिलने पर पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार ने इलाके का भ्रमण किया और क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की जांच की. उनके निर्देश पर मरम्मत का काम शुरू किया गया. शनिवार तक मरम्मत कार्य पूरा कर पानी की आपूर्ति शुरू की जा सकती है.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जुडको से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की.साथ ही कहा कि काम के दौरान अगर पाइप क्षतिग्रस्त होता है, तो इसकी जानकारी विभाग को दें, ताकि उसकी मरम्मत करायी जा सके. पाइप लाइन से संबंधित कार्य होने पर विभाग को पूर्व सूचना देकर पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकता है. इधर, चुटिया में हजारों लोग पानी किल्लत का सामना कर रहे हैं. लोगों के पास दैनिक कार्यों के लिए भी पानी नहीं है.
इधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने इलाके का दौरा कर लोगों से इसकी जानकारी ली. श्री जायसवाल ने पाइप को शीघ्र दुरुस्त कर लोगों को पानी उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने इसकी शिकायत नगर विकास मंत्री से भी की.
रांची : रातू रोड, पिस्का मोड़ में शुक्रवार को भी जलापूर्ति प्रभावित रही. शनिवार से आपूर्ति सामान्य होने की सूचना है. बूटी जलागार से ट्रायल के तौर पर पानी संबंधित इलाके को पहुंचाया गया.
हालांकि अंदरूनी इलाकों में पानी की किल्लत रही. अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि बूटी फिल्टरेशन सप्लाई लाइन से कनेक्शन कर लिया गया है. कार्य अंतिम पड़ाव पर है. अगर योजना के मुताबिक काम पूरा हो गया, तो 19 अक्तूबर से नियमित तौर पर डेडीकेटेड पाइप लाइन से आपूर्ति शुरू होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें