चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड सरकार ने ट्रांसफर किया
एसआइ त्रियुगी नारायण झा गये साहिबगंज
देवघर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन साल से अधिक से एक ही जिले में एएसअाइ व एसआइ का झारखंड सरकार ने तबादला कर दिया है. राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में ट्रांसफर को हरी झंडी दी.
जारी सूची के अनुसार एक एसआइ व 11 एएसआइ का देवघर से दूसरे जिले में तबादला हो गया है. वहीं साहिबगंज, रांची, जमशेदपुर, कोडरमा, गिरिडीह जिला बल से एएसआइ का तबादला देवघर हुआ है. एसआइ में त्रियुगी नारायण झा काे देवघर से साहिबगंज भेजा गया है, वहीं सुनील टोपनो का तबादला साहिबगंज से देवघर कर दिया गया है.