23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या घटी, 59 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या घट गयी है. 2019 के विधानसभा चुनाव में 1007 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 2014 में 1095 उम्मीदवार करोड़पति थे. देश के चुनावों का अध्ययन करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. रिपोर्ट […]

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या घट गयी है. 2019 के विधानसभा चुनाव में 1007 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 2014 में 1095 उम्मीदवार करोड़पति थे. देश के चुनावों का अध्ययन करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, 59 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है.
चुनावी मैदान में ताल ठोक रहीं भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी जैसी प्रमुख पार्टियों के ज्यादातर उम्मीदवार करोड़पति हैं. सत्तारूढ़ भाजपा के 155 यानि 96 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस के 126 यानि 86 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसी तरह शिवसेना के 94 और एनसीपी के 87 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा घोषित की है.
916 उम्मीदवारों पर सामान्य अपराधों में चल रहा है केस
600 उम्मीदवारों में से ऐसे जिनके खिलाफ गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज
19 के खिलाफ आइपीसी की धारा 302 के तहत चल रहा हत्या का केस
सबसे अमीर उम्मीदवार
पहले
पराग शाह, भाजपा
संपत्ति : Rs 500 करोड़ से अधिक
दूसरे
मंगलप्रभात लोढ़ा, भाजपा
संपत्ति : Rs 441 करोड़
तीसरे
संजय जगताप, कांग्रेस
संपत्ति: Rs 245 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें