मुजफ्फरपुर : शुक्ला रोड स्थित चमरा गोदाम गली में शुक्रवार की दोपहर कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. खिड़की के ग्रिल से हाथ बांधकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने युवक के पास से एक जंग खायी देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी. उसकी पहचान थानाक्षेत्र के पुरानी गुदरी के मो. लाल के पुत्र मो. असलम (24) के रूप में की गयी है. पुलिस उससे हथियार के संबंध में देर शाम तक पूछताछ कर रही थी.
Advertisement
शुक्ला रोड में कट्टा लेकर घूम रहा था युवक, भीड़ ने ग्रिल से हाथ बांध पीटा
मुजफ्फरपुर : शुक्ला रोड स्थित चमरा गोदाम गली में शुक्रवार की दोपहर कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. खिड़की के ग्रिल से हाथ बांधकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने युवक के पास से एक जंग खायी देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया. […]
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर में एक युवक मुहल्ले में देशी कट्टा कमर में खोंसकर घूम रहा था. कभी-कभी वह कमर से कट्टा निकालकर हाथ में लहरा रहा था. इसके बाद मुहल्ले के लोग इकट्ठा होकर युवक को पकड़ लिया. उसके हाथ में रस्सी लपेट ग्रिल में बांध दिया. वहीं, पकड़े गये युवक का कहना था कि वह कचरा चुनने का काम करता है, सुबह में कचरे के ढेर में उसको पन्नी में लपेटा हुआ जंग खाया कट्टा व कारतूस मिला था. दोपहर में उसको कचरा में फेंकने जा ही रहा था कि लोगों ने उसको पकड़ कर पिटाई शुरू कर दिया. मामले को लेकर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस के बयान पर गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement