10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर साल नहीं कह सकते कि ये यूपीए की देन हैः मनमोहन – पाँच बड़ी ख़बरें

<figure> <img alt="मनमोहन सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/312B/production/_109278521_8136ac96-aa77-4ea5-a9c1-4aa5cc386f17.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था में संकट के लिए यूपीए के शासन पर दोष मढ़ना बंद करे क्योंकि एनडीए भी पांच साल से अधिक सरकार में रह चुकी है और कुछ प्रामाणिक काम […]

<figure> <img alt="मनमोहन सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/312B/production/_109278521_8136ac96-aa77-4ea5-a9c1-4aa5cc386f17.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था में संकट के लिए यूपीए के शासन पर दोष मढ़ना बंद करे क्योंकि एनडीए भी पांच साल से अधिक सरकार में रह चुकी है और कुछ प्रामाणिक काम करने के लिए यह पर्याप्त लंबा समय है.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;जब मैं ऑफिस में था, तब जो हुआ वो हो चुका है. कुछ कमजोरियां थीं, लेकिन आप हमेशा हर ग़लती के लिए यूपीए को ज़िम्मेदार नहीं ठहरा सकते. सरकार के तौर पर आप हर साल यह कहकर नहीं निकल सकते कि यह यूपीए सरकार की देन है. आप समाधान निकालने में असमर्थ हैं जिससे कि अर्थव्यवस्था में सुधार हो, ख़ास कर हमारी बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने में.&quot;</p><figure> <img alt="अमित शाह" src="https://c.files.bbci.co.uk/F093/production/_109278516_4fa21bf6-ed5b-4af7-ab64-c237490ea9bf.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PTI</footer> </figure><h3>हमें अपना इतिहास लिखने से कौन रोक रहा है: अमित शाह</h3><p>केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भारत का ग़लत इतिहास लिखे जाने के लिए अंग्रेज़ इतिहासकारों और वामपंथियों को कोसना और गाली देना बंद करें.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;हम अपनी दृष्टि से अपना इतिहास लिखें. हमें कौन ऐसा करने से रोक रहा है?&quot;</p><p>अमित शाह ने कहा, &quot;इतिहास के पुनर्लेखन की ज़िम्मेदारी देश के विद्वानों और जनता की है. क्या हमारे देश के इतिहासकार 200 व्यक्तित्व और 25 साम्राज्यों को इतिहास का हिस्सा नहीं बना सकते? हम कब तक दूसरों को कोसते रहेंगे?&quot;</p><p><a href="https://www.youtube.com/embed/1iClGIgAbtA">https://www.youtube.com/embed/1iClGIgAbtA</a></p><h3>5 नवंबर से शुरू होगी करतारपुर यात्रा</h3><p>करतारपुर साहिब जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए 20 अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.</p><p>भारत और पाकिस्तान के बीच एमओयू साइन होने के बाद यह तारीख़ तय की गई है.</p><p>श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5 नवंबर और दूसरा जत्था 6 नवंबर को करतारपुर जाएगा.</p><p>हालांकि पाकिस्तान अभी भी प्रत्येक श्रद्धालु से फ़ीस लेने पर अड़ा हुआ है.</p><p>विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, &quot;कई राउंड की बैठक के बाद भी पाकिस्तान प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 डॉलर (लगभग 1,420 रुपये) फ़ीस लेने पर अड़ा हुआ है. हमने पाकिस्तान से ऐसा नहीं करने का आग्रह किया है.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1184827196751265793">https://twitter.com/ANI/status/1184827196751265793</a></p><figure> <img alt="Mexico" src="https://c.files.bbci.co.uk/13EB3/production/_109278518_4f26efc6-3362-4e4f-acef-cb02b5e41fed.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>दिल्ली पहुंच रहे हैं मेक्सिको से डिपोर्ट भारतीय</h3><p>अमरीका और मेक्सिको के बीच आप्रवासियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच डिपोर्ट किए गए 311 भारतीय आज नई दिल्ली पहुंचेंगे.</p><p>भारत वापस भेजे गए इन लोगों में 310 पुरुष और एक महिला हैं. डिपोर्ट किए गए लोगों के पास वहां रहने की इजाज़त नहीं थी.</p><p>डिपोर्ट किए जाने के बाद मेक्सिको की तरफ से अधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि ‘जिन एशियाई देशों ने अपने देश के लोगों को वापस भेजने में मदद की हम उन दूतावासों का शुक्रिया अदा करते हैं.'</p><figure> <img alt="डोनल्ड ट्रंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/165C3/production/_109278519_9991e3b3-18f6-43d1-bbdd-3afc654382a9.jpg" height="351" width="624" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><strong>ट्रंप के गोल्फ कोर्स में होगा 2020 का जी</strong><strong>-</strong><strong>7 सम्मेलन</strong></p><p>अगले साल होने वाला जी7 सम्मेलन, डोनल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित गोल्फ क्लब में होगा घोषणा की गई है.</p><p>हालांकि व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से इससे कोई फायदा नहीं होगा.</p><p>व्हाइट हाउस में अधिकारी मिक मुविनी ने कहा, &quot;डोनल्ड ट्रंप का ब्रैंड पहले से ही काफी जाना माना है, उन्हें इसके लिए अब किसी की मदद की ज़रूरत नहीं है. दुनियाभर में लोग इस ब्रैंड को पहचानते हैं. इसलिए इससे उनका कोई व्यक्तिगत फायदा नहीं होने वाला है.&quot;</p><p>उन्होंने कहा, &quot;मुझे पता था कि इस फैसले की राजनीतिक आलोचना होगी और डोनल्ड ट्रंप की भी आलोचना होगी. वो कुछ भी करें, उनकी आलोचना होगी ही. लेकिन इससे उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं होने वाला है.&quot; </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें