बख्तियारपुर : थानाक्षेत्र के रवाईच गांव में युवक ने न केवल किशोरी के साथ दुष्कर्म किया,बल्कि धारदार हथियार से काटकर उसका सिर को धड़ से अलग कर दिया. घटना गुरुवार के शाम छह बजे के करीब की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा किशोरी के क्षत- विक्षत शव को कब्जे में किया.
Advertisement
रेप के बाद गला काट किशोरी की हत्या
बख्तियारपुर : थानाक्षेत्र के रवाईच गांव में युवक ने न केवल किशोरी के साथ दुष्कर्म किया,बल्कि धारदार हथियार से काटकर उसका सिर को धड़ से अलग कर दिया. घटना गुरुवार के शाम छह बजे के करीब की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा किशोरी के क्षत- विक्षत शव को कब्जे में […]
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ की पुरानी बाजार निवासी की 14 वर्षीया महादलित किशोरी अपने मां के साथ जलावन इकट्ठा करने के लिए रवाईच गांव के डगर पर गयी थी.इसी बीच रवाईच गांव का युवक कुंदन पांडेय(26) वहां आया और दोनों मां-बेटी को अपने घर के आगे का जंगल को काटने के लिए अपने घर ले गया.
किशोरी की मां ने बताया कि जंगल काटने के दौरान प्यास लगने पर वह अपनी बेटी को कुछ देर के लिए वहीं छोड़ पानी पीने के लिए गयी. इसी दरम्यान कुंदन पांडेय वहां आया तथा किशोरी को लेकर अपने दालान के ऊपरी मंजिल पर ले जाकर एक कमरे में बंद हो गया. किशोरी एक पैर से विकलांग के साथ ही मंदबुद्धि की भी थी. कुछ देर के बाद जब उसकी मां वहां पहुंची तो अपनी बेटी को वहां नहीं देख उसे इधर-उधर ढूंढने लगी. इसी बीच उसे उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनायी पड़ी.
वह दौड़कर उस कमरे के पास गयी,जहां उसकी बच्ची के साथ आरोपित बंद था. उसने किवाड़ को पीटते हुए अपनी बेटी को छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन वहशी ने किशोरी को छोड़ने के बजाय उसकी मां को यह धमकी दी कि किसी को कुछ भी बताया तो तुम्हें भी गोली मार देंगे.
दरवाजा तोड़ कमरे में घुसे ग्रामीण, तो देखा िकशोरी का सिर धड़ से अलग था
मजबूर व बेबस मां ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगायी. उसकी पुकार को सुन कुछ लोग वहां जुटे तथा जबरन किवाड़ को खुलवाया. किवाड़ खुलते ही हत्यारा तेजी से कमरे से निकला और फरार हो गया. किशोरी की मां व ग्रामीण जब कमरे के अंदर घुसे तो देखा कि किशोरी का सिर धड़ से अलग था. पूरे कमरे के फर्श पर खून पसरा था. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए एसएफएल की टीम को बुलाया गया है.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम व मेडिकल जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र व एएसपी लिपि सिंह बख्तियारपुर पहुंचे तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली.ग्रामीण एसपी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बतलाते हुए कहा कि दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.उन्होंने कहा कि फरार आरोपित शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement