मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा निवासी कामो यादव की पत्नी उषा देवी बुधवार को घास काटने बहियार गयी हुई थी. घास काटने के दौरान ही उसे एक सांप ने डंश लिया. जिसके बाद उसकी हालत काफी गंभीर होने लगी. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उसे गांव के ही एक मंदिर पर ले जाकर झाड़-फूंक करवाया जाने लगा.
Advertisement
सर्पदंश: झाड़फूंक से गयी महिला की जान
मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा निवासी कामो यादव की पत्नी उषा देवी बुधवार को घास काटने बहियार गयी हुई थी. घास काटने के दौरान ही उसे एक सांप ने डंश लिया. जिसके बाद उसकी हालत काफी गंभीर होने लगी. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उसे गांव के ही एक […]
लगभग 4 घंटे तक झाड़-फूक ही चलता रहा. सुधार नहीं होता देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान ही बुधवार की देर रात महिला की मौत हो गयी. चिकित्सकों का मानना है कि यदि महिला को सर्पदंश के ठीक बाद इलाज के लिए लाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
कांवरिया घायल
तारापुर. तारापुर-देवघर मुख्य पथ मौजमपुर के समीप बुधवार की रात पैदल देवघर जा रहे जमुई जिला निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मण कमाल बोलेरो के धक्के में घायल हो गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पीछे से आ रहे उनके साथी कांवरिया ने जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर इलाज के लिए लाया. डॉ फारूक खान ने बताया कि कांवरिया खतरे से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement